At Sab Seva Charitable Trust, we believe in the power of compassion to transform lives. Founded by Mrs. Neelima Bajpai in 2021, our organization was born from deep personal loss and an even deeper desire to bring light to the lives of those who need it most. In loving memory of her late husband and son, Mrs. Neelima Bajpai created this sanctuary of care, aiming to keep their memory alive through acts of kindness and service.
Our mission is simple yet powerful: to provide support, safety, and love to the most vulnerable—stray and abandoned dogs, underprivileged children, and neglected elderly individuals. We believe that every soul, regardless of age or species, deserves dignity, warmth, and the chance to feel valued.
Through educational initiatives, cultural preservation and animal healthcare projects, we strive to create a world where empathy connects us all. Whether it's a dog needing a life-saving surgery, a child receiving an education, or a senior rediscovering joy and purpose, we are committed to nurturing lives and healing hearts.
Join us in our journey of spreading kindness, one act at a time.
शिवरात्रि पर्व पर एलआईसी पार्क स्थित नारायण धाम में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एलआईसी पार्क स्थित नारायण धाम में यह आयोजन काफी खास रहा। कार्यक्रम का आयोजन वैदिक स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक और सब सेवा समिति के सम्मिलित प्रयास में आयोजित किया गया।
वैदिक स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक की संस्थापिका वर्षा दीक्षित ने बताया कि ‘थिरक’ एकेडमी का वार्षिक महोत्सव है। वर्षा दीक्षित ने आगे बताया की दक्षिण भारत में सांस्कृतिक नृत्य के विद्यार्थियों की जब वार्षिक दीक्षा पूर्ण होती है तब ‘अरंगेत्रम सेरेमनी’ आयोजित की जाती है जिसमें वह अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन मंदिर के प्रांगण में ईश्वर के समक्ष करते हैं। इससे सास्कृतिक परंपरा को और बढ़ावा मिलेगा। एक छात्र के जीवन में अपनी कला का प्रदर्शन प्रभु के चरणों में प्रदर्शित करने जितना बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता उसी परंपरा के बीज अपने छात्रों के अंदर बोती हुई वह थिरक कार्यक्रम को प्रतिवर्ष आयोजित करवाती हैं।
सब सेवा समिति उसकी संस्थापिका नीलिमा बाजपेई ने शिवांक (पुत्र) अनुपम(पति) बाजपेई की स्मृति में 14 नवंबर 2021 को गठित किया| इस संस्था का उद्देश्य समाज के हित एवं प्रगति के लिए प्रयत्न करने, समाज के गरीब लाचार बच्चों की शिक्षा एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने और प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक सहयोग करने हेतु 2021 मेें किया गया। समिति द्वारा समय-समय पर गरीब बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु पाठ्य सामग्री, वस्त्र दिए जाते रहे हैं। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कला, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया है।
कार्यक्रम का प्रारंभ पुष्पांजलि नृत्य से हुआ और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्लोक माला जिसमें शिव-पार्वती, दुर्गा जी और गणेश जी आदि देवी-देवताओं की नृत्य स्तुति कर उनका आवाहन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने सूर्य वंदना, अर्धनारीश्वर, ऐहिगिरी नंदिनी, अधरम मधुरम, चंद्रचूर शिव, विट्ठल विट्ठल, श्री राम, शंकरा शिव आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
छात्रों का नृत्य देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा, सभी उनके नृत्य और भाव भंगिमा की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
समय-समय पर नीलिमा जी शिवरात्रि की महत्ता और हिंदू परंपरा को भी समझाती जा रही थी।
कार्यक्रम के सहयोगी सनोरा ब्यूटी लॉन्ज और पतंजलि योगांजलि भी उपस्थित रहे।
थिरक ऑर्गेनाइजिंग कमिटी में नीलिमा बाजपेई, वर्षा दीक्षित, संजीव शुक्ला, धर्मेंद्र द्विवेदी, सोनाक्षी दीक्षित, सोफिया इमैन्युअल, गौरव शर्मा, नंदिता मिश्रा, सौम्या मोहिनी शुक्ला, हर्ष अग्रवाल, छाया शुक्ला, रश्मि गुप्ता, सीमा त्रिवेदी, रचना अवस्थी, अभिषेक पांडे , साक्षी बाजपेई सभी उपस्थित रहे|
‘सब सेवा समिति’ की संचालिका श्रीमती नीलिमा बाजपेई एवं साक्षी बाजपेई ने बिरसा मुंडा छात्रावास में रह रहे आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के बीच होली पर्व के अवसर पर बच्चों को गुलाल लगाकर गुझिया, मिष्ठान वितरित किया एवं उनकी शिक्षा की सहायतार्थ कुछ धनराशि छात्रावास के संगठन मंत्री रमाकांत गुप्ता जी को भेंट की । कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के कार्यालय अधिकारी पाठक जी एवं दिनेश जी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में श्री विनोद शंकर दीक्षित की उपस्थित ने सभी का उत्साहवर्धन किया।
"सब सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट" जो विगत दो वर्षों से विभिन्न अवसरों पर गरीब बच्चों के उत्थान, शिक्षा और त्योहारों पर सहायता के लिए तत्पर रहती है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर ट्रस्ट की संचालिका नीलिमा बाजपेई ने बुधवार दोपहर ग्राम ज्योतिष एवं आसपास के क्षेत्र के पालक विहीन करीब 17 बच्चों को उनके मनपसंद नए वस्त्र दुकान से खरीदकर भेंट किए और
दीपावली की शुभकामनाएं दीं। मनपसंद वस्त्र पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।
आज दिनांक 26 फरवरी, 2024 को सब सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी नीलिमा बाजपेई, पूजा एवं साक्षी ने अनुपम बाजपेई एवं शिवांक बाजपेई की याद में बिरसा मुंडा छात्रावास, काकादेव, कानपुर में रहने वाले वनवासी बच्चों को वस्त्र और भोज्य सामग्री प्रदान की। वस्त्र एवं भोज्य सामग्री पा कर सभी बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। वस्त्र वितरण के इस अवसर पर छात्रावास के कार्यकर्ता डॉ रमाकांत, दिनेश कुमार एवं श्यामू मिश्रा जी उपस्थित रहे ।डॉ रमाकांत जी ने सब सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के इस सहयोग के लिए मैनेजिंग ट्रस्टी नीलिमा बाजपेई को धन्यवाद दिया।
ज्योतिष गाँव निवासी नीलिमा बाजपेयी, जो कि कानपुर के एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, अपने पति व पुत्र की स्मृति में संचालित सब सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अनुदान/सेवा कार्यों के क्रम में दीपावली पर जूनियर हाईस्कूल ज्योतिष में अध्ययनरत डेढ़ दर्जन ऐसे बच्चों को, जनके माता या पिता नहीं हैं, अकबरपुर में रेडीमेड वस्त्रों की दुकान पर ले जाकर उनकी पसन्द के वस्त्र खरीदकर बच्चों को उपहार में दिए। गॉंव के बड़े-बुजुर्गों ने उनके इस कार्य की सराहना और प्रशंसा की। ज्योतिष विद्यालय के शिक्षकों- शरद द्विवेदी, अजीत कटियार, बलजीत कौर, अनामिका, अंशु, मंजू, व सुमन ने अपने विद्यालय के बच्चों के लिए किए गए सहयोग पर नीलिमा बाजपेयी का आभार व्यक्त किया। सभी बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता व मुस्कान देखने लायक थी।
रविवार की दोपहर श्यामनगर के नौ दूल्हों की बरात निकली। बरात में दूल्हों के परिजनों के साथ-साथ इलाके के तमाम नामचीन चेहरे बरातियों के रूप में नजर आए। दो किलोमीटर की वर-यात्रा के बाद रामपुरम में राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के जनवासे में बरात कोठहराया गया।
कुछ देर के बाद लाल जोड़ो में सजी नौ कन्याओं का आगमन हुआ और
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी बनाकर जोड़ों ने सात जन्म के लिए एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया। इसमें कई लोगो के सहयोग के साथ सब सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी सहयोग प्रदान किया। अनेक गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
Inventore anim, habitasse. Similique ultricies ullam, maecenas praesent metus, esse aliquip. Quo commodo sociis primis, aut et blanditiis. Class cillum voltatem ipsum placerat.
Copyright © 2025 Charity Firm. Powered by Bosa Themes